About IBL

आई० बी० एल० की स्थापना सन् 2012 अगस्त में श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21,1860 के अंतर्गत की गई है , जिसे भारत वर्ष के किसी भी राज्य में अपने शाखाएँ खोलने के लिए अधिकृत किया गया है | आई० बी० एल० को शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान करने के तौर पर ISO 9001:2008 से प्रमाणिक किया गया है |

यह भारत का एक मात्रा तकनीक प्रशिक्षण केंद्र है, जो कंप्यूटर हार्ड-वेयर में चिपलेवेल ट्रेनिंग के साथ साथ सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, मोबाइल और व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान शिक्षा के पाठ्यक्रम भी संचालित है | आई० बी० एल० ने तकनीक व व्यवहारिक शिक्षा देने के लिए पूर्ण भारत वर्ष में अपनी शाखाओं का संचालन किया है ,इन सभी शाखाओं को मुख्य शाखा की देख-रेख में चलाया जाता है |

अब तक आई० बी० एल० से लगभग 650 से अधिक छात्र / छात्राएं कोर्स करके नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे हैं |

History

IBl is an ISO 9001:2008 Certified Organization has covered last 05 years history as well was established in 2012.Since it has spread its study centre?s across.Various states of india like all over U.P,.Uttrakhand,Bihar ,MAdhya Pradesh,Delhi ETC The Uniqueness of organization lies in its reach to the grassroots level including sub block and panchayat level.

Infra

Presently the organization is adopting a methodology of training as per the norms guidelines on the accreditation / affiliating bodies but for our automation courses w give emphasis on practical aspect rather than theoretical aspect.Spread over an area of 500sqr. Ft. the institute is equipped with modern and state of the art computer labs, well ventilated classrooms, as well qualified teaching staff and latest tools and equipments for imparting the best education and training to its students.

Training

Our organization has tie ups with industry for on the job training purposes as well as wage employment purpose. We have our own placement cell which liaisons with employers
For the placement of our trained students.We also give guidance and assistance in self employment to the trainee students.

Accreditation
Accreditation

1- National Institute of Electronics & Information Technology ( NIELIT )
2- Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University (UPRTOU )
3- QCI Memberships Approved under category of University/Professional Institute (Yoga)

Mission
Mission

हमारा विश्वास सिर्फ और सिर्फ शिक्षा में गुणवत्ता है | जो हमे सयुंक्त प्रयास तथा टीम वर्क द्वारा साझा लक्ष्यों से प्राप्त होती है, इसके लिए हम आई० बी० एल० के सभी सदस्यों का सम्मान करते है |

Vision
Vision

तकनीकी और व्यवहारिक शिक्षा को बढ़ावा देना और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर राष्ट निर्माण करना | युवाओं को स्वरोज़गार व रोज़गार प्रदान कर बेरोज़गारी को दूर करना |
संस्थान को आज के अनुसार उच्च दक्षता युक्त, प्रतिसपधारमक मानव संसाधन उपलब्ध करना |

Abhishek Kumar Srivastava
Managing Director

Abhishek Kumar Srivastava

It is with great pleasure to welcome you to our Institution.in this millennium the Computer Educationhas taken the key and premier role in the professional studies and excellence.In today’s life if you want to get success then you must have knowledge of computer along with your academic qualifications.If you want to get the quality computer education then you must join the IBL computer Education,because we believe in quality but not in quantity.IBL computer education is an acknowledged institution in learning content development and the application of IT to enhance learning. We provide good quality computer education to our students in such a way that wherever they go they make a distinctive differences in the field of computers.Computer have become an important part in homes,businesses and the society.In today’s life computer have become a crucial part.Students benefit from using them as tools and resources for gathering information.Teachers use them as tools as well, to help gather student achievement data,or compile teaching activities and resources for their students.Computer are essentials tools for productive and successful students.Computer are simply wonderful machines and everyone depends on it in one way or the other.By this computer literacy program,IBL Computer Education ensure that students may learn more and more and can become self-motivated.We pride ourselves in our unique teaching methods and learning environment which gives to our student’s practical,hands-on knowledge,skills and hope for their better tomorrow.Thank you for visiting our Institution.IBL computer also provides job opportunities to the candidates as per their calibre.

Why Students should do computer Diplomas from our institutes ?
1). Provide Quality education
2). Good qualified at low cost
3). Well qualified and cooperative faculty
4). Well-equipped labs
5). Free study material
6). Flexible class timing from morning 6 am to 9 pm
7). Maximum Courses
8). Placement Facility for students

सदस्यों को दिए जाने वाले लाभ

1). स्वयं के ऑनलाइन कार्य ( फॉर्म, रिजल्ट, राशनकार्ड, वोटर कार्ड ) निशुल्क किया जायेगा केवल पेपर चार्ज पर |
2). उनके बच्चों (०1) को 2019 से निशुल्क शिक्षा दी जाएगी | अन्य सभी बच्चों के सामान शिक्षा लेने में सहयोग |
3). आय, जाति, निवास 2017 से वर्ष में एक बार निशुल्क ( परिवार का ) दिया जायेगा
4). 2019 से सदस्य के परिवार से किसी एक सदस्य को रोज़गार दिए जायेगा ,परन्तु यह रोज़गार सिर्फ अपने संस्थान में ही दिया जायेगा यह उसकी योग्यतानुसार निश्चित किया जायेगा संस्थान के लिए प्रतिबंध नहीं होगा|
5). आप के द्वारा (सदस्य ) प्रतिवर्ष चिन्हित गरीब परिवार की लड़की को सहायता राशि व उसके उच्च शिक्षा देने में या किसी स्थान पर जहाँ उसके भविष्य का निर्माण हो सके उसके लिए संस्थान के कोर कमेटी के सदस्यों के द्वारा सहायता दिया जाना |

योजना व उद्देश्य

1). अधिक से अधिक नए ब्रांचो की स्थापना ताकि सदस्यों को व छात्र व छात्रों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके |
2). जो व्यक्ति सिर्फ टिप्पणी देने में रोचकता रखता हो उसे अपने समीप रखने का प्रयास करना |
3). सदस्य बनाना, सदस्यता शुल्क न्यूनतम 100 अधिकतम 500 रुपए बैंक में जमा करें या वो स्वयं जमा करें
4). योजना को मजबूत करने हेतु नए योजना की सर्जनात्मकता तथा ऊर्जा के साथ प्रभाव में लेन लिए प्रयास
5). सहायता राशि को वर्ष में एक बार सभी सदस्यों को पत्राचार / मेल द्वारा उनके सहयोग राशि का विवरण दिया जाना |
6). आई.बी.एल. के प्रत्येक शाखा पर गरीब व असहाय बच्चों को मुक्त शिक्षा
7). विकलांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा
8). जो बच्चें शहर में जाकर पठन - पाठन करने में असमर्थ है, अपने संस्थान में उसे वहां के सामान शिक्षा देना
9). अपने किसी भी संस्थान में किसी छात्र या छात्रा को पास होने की गारंटी व प्रलोभन न देना
10). संस्था के सभी सदस्यों में से प्रत्येक गाँव से ५ व्यक्तियों का चयन करके उनके द्वारा गाँव के निर्धन लोगो की बहन बेटिओं के शादी या किसी भी आपदा में उनके लिए सहयोग राशि के साथ संस्था के सभी कर्मचारी सदस्य उनके पास जाएँगे उनके घर हर संभव मदद किया जायेगा |
11). संस्थान को मजबूत और महाविद्यालय के निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान से १० प्रतिशत राशि को आई.बी.एल. संस्थान को मदद में खर्च किया जायगा |
12). जिले के प्रत्येक तहसीलों में कम से कम ३ नए संस्थानों की स्थापना, जिससे प्रत्येक सदस्यों व नागरिकों को शिक्षा दिए जाने में सहायता मिल सकें |
13). गरीबी का निर्धारण उसके कार्ड या उसके प्रमाण पत्र से नहीं बल्कि वहां के सदस्यों के द्वारा किया जायगा |
14). सूचना प्रधोगिकी का व्यापक प्रसार / छात्रों द्वारा व्यावसायिक का अर्जन / प्रमाण
15). दक्षता में सुधार / नए रोज़गार के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देकर तैयारी करती हैं , तथा प्रशिक्षणोपरांत उनके रोज़गार प्राप्त में पूर्ण सहयोग के साथ ही परिसर रोज़गार की सुविधा भी छात्रों को प्रदान किया जायगा |
16). संस्थान नए नए रोज़गारों के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देकर तैयार कराती है तथा प्रशिक्षणोपरांत उसके रोज़गार प्राप्त में पूर्ण सहयोग के साथ ही परिसर रोज़गार की सुविधा भी छात्रों को प्रदान किया जायगा |
17). आज दिनांक 14 / 11 / 2015 को उपरोक्त विचार हम सभी लोगो के है जिसे पूरा करने के लिए मैं अभिषेक कुमार श्रीवास्तव 964868378 ,बलिराम यादव 9450820848 ,गोविंद राजभर 6387198467, शुभम सिंह 9018736195,सीमा मौर्या 7348298026, सामूहिक रूप स कटिबद्ध है | इसमें जो भी समस्या होती है उसके लिए उपरोक्त मो० न० पर संपर्क कर सकते है |

Other Services

* 24 x 7 Technical Support&Free of cost Franchise
*Govt. Projects will be delivered from time to time.
*Online Students/Certificate/Mark sheet/Verification.